हजारीबाग जिले की दनुआ घाटी में शनिवार तड़के बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता से दिल्ली जा रहे दो ट्रक घाटी पार कर रहे थे कि अचानक उनकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कबाड़ से भरे एक ट्रक में आग लग गई और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा।
स्थानीय लोगों और प्रशासन की तत्परता से चालक और उपचालक को समय रहते सुरक्षित निकाल लिया गया, जिससे बड़ी जनहानि टल गई। सूचना पाकर चौपारण थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और दमकल विभाग की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
इस हादसे के चलते घाटी में कुछ देर तक यातायात बाधित रहा, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई से जाम हटा दिया गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि दनुआ घाटी में आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। उन्होंने प्रशासन से सख्त सुरक्षा उपायों की मांग की है।

