क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि शाम ढलने के बाद जब आप अपने दुपहिया वाहन से घर लौट रहे हों, तभी सामने से आने वाली किसी बड़ी गाड़ी की हाई-बीम लाइट आपकी आँखों को तेज़ी से चौंंधिया दे?
पिछले कुछ वर्षों में गाड़ियों में अत्यधिक चमक वाली लाइटें लगने लगी हैं। कई स्थानों पर इन हाई-बीम लाइटों के कारण न केवल सड़क पर दिखना मुश्किल हो जाता है, बल्कि दुर्घटनाओं की संभावना भी काफी बढ़ जाती है।
क्या आपको भी कभी बड़ी गाड़ियों की तेज़ रोशनी से परेशानी का सामना करना पड़ा है?

