गुरु नानक जयंती के अवसर पर तीन नवंबर को गुरुनानक सत्संग शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा के सुचारू संचालन के लिए राँची शहर की ट्रैफिक व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किया गया है।
ट्रैफिक एसपी राकेश सिंह की ओर से जारी आदेश के अनुसार सोमवार की सुबह आठ बजे से रात 12 बजे तक शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। साथ ही दोपहर तीन बजे से रात 12 बजे तक मेन रोड पर छोटे मालवाहक वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि आवश्यकतानुसार कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया गया है, ताकि शोभायात्रा के दौरान यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके।
पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि वे शोभायात्रा के दौरान संयम बनाए रखें और प्रशासन को सहयोग करें।
शोभायात्रा का रूट बिरसा मैदान, मेट्रो गली, दुर्गा मंदिर रोड, न्यू मार्केट चौक, किशोरी यादव चौक, व्हूल हाउस, उर्दू लाइब्रेरी, रतन पीपी चौक और सुजाता चौक से होकर गुजरेगा।
ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि इन मार्गों का आवागमन के लिए कम से कम उपयोग करें, ताकि ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

