डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (DSPMU) के कॉमर्स विभाग में फीस वृद्धि को लेकर छात्रों का आक्रोश दूसरे दिन भी जारी रहा। अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्रों ने आज भी कॉलेज प्रशासन के खिलाफ तालाबंदी कर धरना-प्रदर्शन किया। आंदोलन को समर्थन देने के लिए छात्र संघ के सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
छात्रों का आरोप है कि वे कई महीनों से बढ़ी हुई फीस में कटौती और विभाग में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं, लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दे रहा। छात्रों के अनुसार न तो फीस में कमी की गई है और न ही बुनियादी सुविधाओं में सुधार हुआ है।
इधर विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि छात्रों की मांगों को सुनने के बाद एक कमेटी का गठन किया गया था। कुलसचिव धनंजय द्विवेदी और डीन, स्टूडेंट्स वेलफेयर डॉ. सर्वोत्तम कुमार ने बताया कि कमेटी की रिपोर्ट तैयार है और रिपोर्ट के आधार पर छात्रहित में निर्णय लिया जाएगा।

