CityNews Education Local Alerts Politics

JPSC परिणाम में 2 वर्ष की देरी: JSSA का शांतिपूर्ण धरना, छात्रों ने जताया आक्रोश

झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) द्वारा फूड सेफ्टी ऑफिसर (FSO) और बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (CDPO) परीक्षाओं के परिणाम दो वर्षों से जारी न किए जाने के विरोध में झारखंड स्टेट स्टूडेंट एसोसिएशन (JSSA) ने आज एक शांतिपूर्ण धरना आयोजित किया। अध्यक्ष सतनारायण शुक्ला के नेतृत्व में विद्यार्थी जेपीएससी कार्यालय के बाहर जुटे और अपनी आवाज बुलंद की।

छात्रों का कहना है कि परीक्षा दो साल पहले पूरी हो चुकी है, लेकिन परिणाम अब तक घोषित नहीं हुए हैं। अभ्यर्थियों ने इसे आयोग की प्रशासनिक लापरवाही और नीतिगत विफलता बताया। जेएसएसए ने आरोप लगाया कि परिणामों में देरी से युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।

संगठन ने जेपीएससी के समक्ष पाँच प्रमुख माँगें रखीं—परिणामों की तत्काल घोषणा, देरी के कारणों की सार्वजनिक रिपोर्ट, जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई, मूल्यांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता और भविष्य की परीक्षाओं के लिए निश्चित समय-सीमा तय करना।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल