CityNews Local Alerts

Supreme Court का बड़ा फैसला – झारखंड के सारंडा वन के 31,468 हेक्टेयर क्षेत्र को बनेगा Wildlife Sanctuary

सुप्रीम कोर्ट ने झारखंड सरकार को आदेश दिया है कि वह सारंडा वन क्षेत्र के 31,468.25 हेक्टेयर भूमि को Wildlife Sanctuary घोषित करे। न्यायालय ने राज्य सरकार के उस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, जिसमें सरकार ने केवल 24,941 हेक्टेयर क्षेत्र को सेंचुरी घोषित करने की मांग की थी। मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई और न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन की पीठ ने 13 नवंबर को यह निर्णय सुनाया। कोर्ट ने राज्य सरकार को चार हफ्तों के भीतर अधिसूचना जारी करने का निर्देश दिया है।

राज्य सरकार ने दलील दी थी कि क्षेत्रफल घटाने से स्थानीय आदिवासी समुदायों के विस्थापन, स्कूलों और स्वास्थ्य केंद्रों पर असर नहीं पड़ेगा, पर न्यायालय ने यह तर्क खारिज कर दिया। कोर्ट ने कहा कि Forest Rights Act (FRA) के तहत आदिवासियों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे और इस फैसले से उनके हितों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल