खूंटी थाना क्षेत्र के खूंटी-रांची मुख्य पथ स्थित तजना नदी से सोमवार को पुलिस ने एक महिला का शव बरामद किया। मृतका की पहचान मेलाटांड़ निवासी घूरा साहू की पत्नी, 52 वर्षीय सोहरमनी देवी के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार, रविवार को सोहरमनी देवी ने जिउतिया व्रत रखा था। सोमवार सुबह विसर्जन और पारण के बाद वह घर से निकलीं, लेकिन वापस नहीं लौटीं। परिजनों ने खोजबीन शुरू की, तभी नदी में शव मिलने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे परिजनों ने शिनाख्त की।
सोहरमनी देवी के निधन से मेलाटांड़ क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस यह जांच कर रही है कि किन परिस्थितियों में वह नदी तक पहुंचीं और उनकी मौत कैसे हुई।