संयुक्त अरब अमीरात के दुबई में आयोजित एयरशो के दौरान भारत के स्वदेशी लड़ाकू विमान Tejas अचानक क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों व वीडियो के मुताबिक यह दुर्घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर करीब 2:10 बजे हुई। इस हादसे में एक पायलट की मौत हो गई है। दुर्घटना उस समय हुई जब विमानें प्रदर्शन कर रही थीं। Indian Air Force ने इस घटना की गहन जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी गठित करने की घोषणा की है। हादसे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, जबकि एयरशो आयोजकों व संबंधित अधिकारियों की ओर से बचाव व तफ्तीश कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए हैं।
दुबई एयरशो में भारतीय तेजस लड़ाकू विमान क्रैश, पायलट की मौत | Indian Tejas Fighter Jet Crashes at Dubai Airshow, Pilot Killed