Uncategorized

राँची जिला प्रशासन ने दिखाई संवेदनशीलता, पद्म सम्मानित सिमोन उरांव को भेंट की ट्राइसाइकिल

राँची। जिला प्रशासन राँची ने एक बार फिर अपनी संवेदनशील और जनकल्याणकारी छवि का परिचय दिया है। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी मंन्जुनाथ भजंत्री के निर्देश पर पद्म सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता सिमोन उरांव को चलने-फिरने में हो रही कठिनाई को देखते हुए ट्राइसाइकिल प्रदान की गई।

यह पहल उस समय सामने आई जब उपायुक्त द्वारा आयोजित जनता दरबार में बेड़ी क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने सिमोन उरांव के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की जानकारी दी। ग्रामीणों ने बताया कि अब उन्हें चलने-फिरने में काफी कठिनाई हो रही है, जिससे उनका दैनिक जीवन प्रभावित हो रहा है।

मामले की जानकारी मिलते ही उपायुक्त ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद प्रशासन की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए बेड़ी स्थित उरांव के आवास पर जाकर उन्हें ट्राइसाइकिल भेंट की।

इस मानवीय और संवेदनशील पहल के लिए सिमोन उरांव ने जिला प्रशासन और राज्य सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया।

Imagine Zwantum

About Author

You may also read

Uncategorized

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी का मौका

भारत को 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की मेज़बानी का ऐतिहासिक अवसर मिलने वाला है। केंद्रीय कैबिनेट ने भारत की ओर से
Uncategorized

देवघर की शिक्षिका श्वेता शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

झारखंड के देवघर ज़िले की सरकारी स्कूल शिक्षिका श्वेता शर्मा ने पूरे राज्य का नाम रोशन किया है। उन्हें उनके