CityNews

मोरहाबादी वेंडिंग ज़ोन-2 बना युवाओं का फेवरेट फ़ूड ज़ोन | Morabadi Vending Zone-2 Turns into Youth’s Favorite Food Hub

जब भी कोई नया बदलाव आता है, शुरुआत में उसका विरोध होता ही है।

कुछ ऐसा ही तब हुआ था, जब मोरहाबादी वेंडिंग ज़ोन-2 बनने के बाद सड़क किनारे दुकानदारों को वहाँ शिफ्ट होने को कहा गया था। तब कहा गया,
“वेंडिंग ज़ोन में ग्राहक नहीं आएंगे, ग्राहक तो सड़क पर ही मिलते हैं।”
लेकिन आज वक्त ने तस्वीर बदल दी।

आज मोरहाबादी का वेंडिंग ज़ोन-2 युवाओं का अड्डा बन चुका है। अब इसे सिर्फ वेंडिंग ज़ोन कहना सही नहीं होगा, यह तो एक शानदार फ़ूड ज़ोन बन गया है।
यहाँ चाय से लेकर चाउमीन, धुस्का से लेकर डोसा तक, हर स्वाद उपलब्ध है। और यहाँ युवाओं को आप कभी चाट पर चटपटी बातें तो कभी चाय पर करियर के लिए चर्चा भी करते देखे सकते हैं। युवाओं का कोई समूह मस्ती करता नज़र आएगा, तो कोई पढ़ाई को लेकर गंभीर मंथन में डूबा मिलेगा।

यहाँ की हर चीज़ अब खास बन चुकी है, और युवाओं की ऊर्जा इस जगह को और जीवंत बना देती है।

कमेंट में अवश्य बताइयेगा कि आप यहाँ जाते हैं या नहीं ? और अगर, जाते हैं तो किस स्टाल पर किस चीज़ के लिए।
Ranchi Updates

Ranchi Updates

About Author

Ranchi Updates - A platform which keeps you updated about our city- Ranchi.

You may also read

CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल
CityNews Events Politics

रांची में धूमधाम से मनाया जाएगा पीएम मोदी का 75वां जन्मदिन, होगा नमो पार्क का शुभारंभ

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन