दुर्गा पूजा के अवसर पर राजधानी राँची में सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखने के लिए पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में है। किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसे सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी राकेश रंजन ने शनिवार देर रात खुद मोर्चा संभाला।
एसएसपी बुलेट पर सवार होकर शहर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने निकले। उनके साथ सिटी एसपी, ट्रैफिक एसपी, सभी डीएसपी और बड़ी संख्या में जवान बाइक से मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने राँची के विभिन्न इलाकों में स्थित दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने पूजा समिति के सदस्यों से संवाद किया और मौके पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा कि राँची की जनता का खुद को सुरक्षित महसूस करना ही पुलिस का सर्वोच्च लक्ष्य है, इसलिए उन्होंने खुद बाइक राइड के जरिए पूरी टीम के साथ सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया।
एसएसपी ने शहरवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यक्ति या समूह सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास करेगा, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

