आमतौर पर हम सोचते हैं कि चोरी बड़ी दुकानों में ही होती है, लेकिन बीती रात चांदनी चौक, हटिया में हुई चोरी ने यह धारणा पूरी तरह बदल दी।
छोटे लाल जी की एक मामूली सी समोसे की दुकान है। वहाँ सिर्फ वही साधारण सामान है जो रोज़मर्रा के समोसे बनाने के लिए जरूरी है, बर्तन, चूल्हा, गैस सिलेंडर, रिफाइंड आयल और कुछ कच्चा माल।
लेकिन बीती रात चोरों ने इस छोटी सी दुकान का ताला तोड़ दिया और दो टिन रिफाइंड आयल के साथ गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए।
सोचिए, इस छोटी सी दुकान के मालिक के लिए यह सामान कितनी बड़ी पूंजी था और अब इसे फिर से जुटाना उनके लिए कितना कठिन होगा।

