धनतेरस के अवसर पर राँची सहित पूरे झारखंड के बाजारों में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली। हरमू, मेन रोड और लालपुर जैसे प्रमुख बाजारों में ट्रैफिक प्रभावित रहा। लोग पीतल के बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण, झाड़ू और नई गाड़ियाँ खरीदते नजर आए। जीएसटी दरों में कमी और पहले से की गई बुकिंग के कारण वाहनों की बिक्री में भी उत्साह रहा। मान्यता है कि धनतेरस पर झाड़ू खरीदने से घर में सुख-समृद्धि आती है। इस त्योहार ने राँची के बाजारों में रौनक और खुशियाँ लौटाई हैं।
धनतेरस पर राँची और झारखंड के बाजारों में उमड़ी भीड़, खुशियों और खरीदारी की रौनक

