CityNews Events Local Alerts

राँची में श्री रामलला पूजा समिति का भव्य स्वामीनारायण मंदिर पंडाल श्रद्धालुओं के लिए खुला

॥ जय माँ दुर्गा ॥

⛳जिला स्कूल मैदान परिसर, राँची

📌श्री रामलला पूजा समिति

गुरुवार की शाम शहर के कई पूजा पंडालों का पट्ट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया। जगह-जगह भक्तों में उत्साह और आस्था का माहौल देखने को मिला।

सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र जिला स्कूल मैदान परिसर में बना, जहाँ श्री रामलला पूजा समिति द्वारा तैयार किया गया भव्य पंडाल श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींचता रहा। इस वर्ष समिति ने पंडाल को गुजरात के विश्वप्रसिद्ध श्री स्वामीनारायण मंदिर के प्रारूप में सजाया है।

पूरे विधि-विधान और मंत्रोच्चारण के बीच पूजा-अर्चना संपन्न कर पंडाल का पट्ट खोला गया। जैसे ही पट्ट खोला गया, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और परिसर भक्तिमय माहौल से गूंज उठा।

भक्तों ने माता रानी के जयकारों के साथ दर्शन किए और परिवार सहित पंडाल की भव्यता का आनंद उठाया। शहर में नवरात्र की शुरुआत के साथ ही त्योहारों की रौनक और आस्था का रंग चढ़ने लगा है।

Ranchi Updates

About Author

You may also read

Local Alerts

राँची के कई इलाकों में आज छह घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी

हटिया स्थित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन में शनिवार, 13 सितंबर 2025 को मरम्मत कार्य किया जाएगा। ग्रिड अधिकारियों के मुताबिक
CityNews

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !!

CISCE नेशनल हॉकी टूर्नामेंट 2025 का भव्य समापन, खिलाड़ियों ने दिखाई उमंग और जुनून !! रांची के मरांग गोमके जयपाल