अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के अध्यक्ष तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य पवन खेड़ा आज झारखंड की राजधानी राँची पहुंचे। उनके आगमन पर बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
पवन खेड़ा आज राँची स्थित संत जेवियर्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे, जहाँ वे “संविधान में आदिवासी अधिकार बनाम जमीनी हकीकत” विषय पर परिचर्चा एवं संबोधन करेंगे। इस कार्यक्रम में शिक्षाविदों, छात्रों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की बड़ी उपस्थिति रहने की उम्मीद है।
कार्यक्रम के दौरान पवन खेड़ा आदिवासी समुदायों के संवैधानिक अधिकारों, उनके संरक्षण और वास्तविक स्थिति पर अपने विचार साझा करेंगे तथा युवाओं से संवाद भी करेंगे।

